तमिलनाडु पहुचें पीएम ने की किसानों की तारीफ़, शहीद जवानों को किया याद 

तमिलनाडु पहुचें पीएम ने की किसानों की तारीफ़, शहीद जवानों को किया याद 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चेन्नई पहुंचेहैं। यहाँ उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे को अर्जुन टैंक सौंपा। भारत में बने इस टैंक को डीआरडीओ ने विकसित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के किसानों की तारीफ की। पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए उन्होंन कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा फोकस रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर है। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की तरफ सकारात्मकता से देख रही है। 

मछुआरों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मछुआरों के उचित हितों की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल के दौरान 1600 से अधिक मछुआरों को श्रीलंका की कस्टडी से रिहा किया गया है। इसी तरह, 313 नावों को भी छुड़वाया गया है और हम अन्य सभी नावों की वापसी के लिए भी काम कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आध्यात्मिक नेता बंगारू अदिगलर से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आध्यात्मिक नेता बंगारू अदिगलर से मुलाकात की।

ALSO READ -  भाजपा सरकार के सात साल हुए पूरे, जानिए आज "मन की बात" में क्या बोले पीएम 
Translate »
Scroll to Top