ताउते तूफ़ान के चलते गुजरात में येलो अलर्ट जारी,अस्पतालों में पावर बैकअप बनाए रखने पर जोर

Estimated read time 1 min read

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि “ताउते” चक्रवर्ती तूफ़ान आने वाले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर तूफान आ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो यह तूफ़ान आने वाली 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर बढ़ने के आसार है। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आसार है। ताउते चक्रवात से अबतक कर्नाटक में चार लोगों की मौत हो गई और 73 गांव प्रभावित हैं।  ताउते चक्रवात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आज इसपर बैठक की है। आज हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने तूफ़ान के दौरान और बाद में अस्पतालों में पावर बैकअप बनाए रखने के आदेश दिए हैं। ताउते तूफ़ान का भयानक कहर में  एनडीआरएफ ने 79 राहच बचाव दल तो तैनात करने की तैयारी करदी है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को ये तूफान गुजरात के समुद्री तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने कहा है कि रफ्तार 150-160 किमी रही इस दौरान तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।चक्रवात तूफान ताउते को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म हो गई है। बैठक में गृह मंत्री ने अस्पतालों में पावर बैकअप बनाए रखने पर जोर दिया। वहीं गृह मंत्रालय में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि गोवा में भी आज अधिकतर बारिश होती रहेगी।  आज पूरे दिन यहां बारिश और आंधी जारी रहेगी।

You May Also Like