ताज महल में बम होने की ख़बर से मचा हड़कंप, अफवाह फैलाने वाला हुआ गिरफ्तार 

download 2021 03 04T154357.085

आज आगरा शहर से अजीबोग़रीब खबर मिली जिसमें आगरा पुलिस कंट्रोल रूम पर सुबह 10:00 बजे एक अनजान व्यक्ति ने फोन कॉल पर ऐतिहासिक इमारत ताज महल के अंदर बम रखे होने बात कही। जिसके बाद वहाँ हड़कंप मच गया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद फोर्स के साथ पहुंच गए। बीडीएस की दो टीमों को बुला लिया गया है। सीआईएसएफ कमांडेंट को भी जानकारी दी गई है। ताज महल के अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान चेकिंग भी की गई और करीब 2 घंटे वहाँ एक एक जगह तलाशी ली गई। 

लेकिन आपको बतादें कि अभी तक कोई विस्फोटक मिलने की खबर नहीं आई है।एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि किसी व्यक्ति ने फर्जी सूचना दी थी। इसके बाद चेकिंग कराई गई। मगर, कोई विस्फोटक नहीं मिला है। सूचना देने वाले की पहचान हो गई है। फिरोजाबाद के युवक ने कॉल किया था। विमल नाम के इस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

ALSO READ -  'जय श्री राम' के नारे की टक्कर में टीएमसी ने ज़ारी किया अपना चुनावी स्लोगन 'बंगाल को अपनी बेटी चाहिए'
Translate »