Lucknow: तालकटोरा स्थित मोहन होटल में अधिवक्ताओं की दबंगई, मामला थाने में 

Lucknow: तालकटोरा स्थित मोहन होटल में अधिवक्ताओं की दबंगई, मामला थाने में 

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अधिवक्ताओं द्वारा हंगामा जैसे हर दिन आम होता जा रहा है। सोमवार मिली ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ लखनऊ के तालकटोरा इलाके में एक होटल में कुछ अधिवक्ता खाना खानें पहुंचें। जहाँ किसी छोटी बात को लेकर सभी ने होटल में दबंगई मचाई। होटल कर्मियों और अधिवक्ताओं में हुई इस गर्मागर्मी को वहीँ नहीं रोका जा सका बल्कि यह मामला इतना बढ़ गया कि थाना तालकटोरा पहुँच गया।

जहाँ दोनों ही पक्षों में हुए वुवाद को पुलिस ने सुना। थाना तालकटोरा में दोनों ही पक्षों में काफी देर तक हंगामा हुआ। लम्बे समय तक चले इस विवाद के बाद पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों को समझाकर वापस भेज दिया है। यह मामला तालकटोरा थाना क्षेत्र के मोहन भोग चौराहें का है। 

ALSO READ -  कोविड के चलते कोर्ट बंद से नाराज़ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, राजधानी की सड़कों पर मिला भारी जाम 
Translate »
Scroll to Top