Trivendra Singh Rawat

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा

देहरादून : उत्तराखंड में सीएम कुर्सी की जद्दोजेहद के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार दोपहर 4 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों दिया. ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो कुछ देर बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

इस्तीफा देने के बाद रावत ने कहा, भाजपा ने एक छोटे से कार्यकर्ता को बड़ा सम्मान दिया. उन्होंने कहा, मैं एक छोटे से गांव से निकलकर राज्य के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा. मैं रोजगार के क्षेत्र में काम किया. बच्चों की शिक्षा के लिए, किसानों के लिए काम किया. चार वर्ष का मौका अगर पार्टी ने नहीं दिया होता, तो मैं यह काम नहीं कर पाता.मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बारे में जब संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा, भाजपा में कोई भी फैसले काफी विचार के बाद लिये जाते हैं. उन्होंने उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर कहा, बुधवार को सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक होगी. बैठक के बाद ही नये मुख्यमंत्री का फैसला लिया जाएगा.त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली तलब किया गया था. दिल्ली में वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. दिल्ली से लौटने के बाद रावत के इस्तीफे की चर्चा तेज हो गयी थी.

ALSO READ -  किसान आंदोलन सिंघु बॉर्डर में हुआ मर्डर मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट-
Translate »
Scroll to Top