यवतमाल: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के सरकारी अस्पताल की आग में10 नवजात बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है था कि यवतमाल में पोलियो टीकाकरण के दौरान 12 बच्चों को सैनिटाइजर पिलाये जाने की लापरवाही का मामला सामने आया है . दुर्घटना की वजह से बच्चों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है ये सभी बच्चे 5 वर्ष से कम उम्र के हैं.
लापरवाही भरी यह घटना यवतमाल जिले के घाटंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है। यहाँ कापसी कोपरी इलाके में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही थी। इसी दौरान बच्चों को पोलियो ड्राप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया. इस वजह से 12 बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी.शुरूआत में बच्चों को उल्टियां होने की शिकायत हुई उसके बाद उन्हें तुरंत ही यवतमाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल इस घटना की के आदेश दे दिए गए हैं.