ND: ग़ौरतलब है की बीती 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर किसानों द्वारा हुई हिंसा मामलें में जांच चल रही थी। जिसमें पुलिस ने 25 आरोपियों की पहचान कर ली है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 25 संदिग्ध आरोपियों की पहचान करके तसवीरें भी साँझा की हैं। 200 से अधिक वीडियो फुटेज देखने के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से इन आरोपियों की पहचान हुई है। इन जारी हुई तस्वीरों में दीप सिद्धू भी शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस ने आम लोगों और मीडिया से वीडियो और फोटो शेयर करने की अपील की थी। जिससे लाल किला हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान हो सके। ख़बरों की मानें तो बड़ी संख्या में आम जनता द्वारा पुलिस को कई हिंसात्मक वीडियोज़ सौपे गए थे जिसके चलते इन वीडियोज़ की सहायता से हिंसा में शामिल लोगों की शिनाख्त हुई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर इन वीडियोज और तस्वीरों की जांच की। जिसके बाद 25 संदिग्ध उपद्रवियों की पहचान हो सकी। इन उपद्रवियों के खिलाफ इन तस्वीरों की मदद से आगे की कार्रवाई की जाएगी।