दिल्ली बॉर्डर पर आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान

farmers1200 e1607922406483

दिल्ली: किसान आंदोलन आज अपने 19वें दिन में प्रवेश कर चुका है, ऐसे में कृषि सुधार वाले तीनों नए कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने आज देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है. साथ ही किसान अपनी मांगें पूरी कराने के लिए किसान एक दिन के भूख हड़ताल पर हैं. इसमें उन्हें दिल्ली के सीएम केजरीवाल का साथ भी मिला है, जो आज उपवास पर रहेंगे. इसके साथ ही आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई रास्ते बंद रहेंगे.

kisan 1

हरिंदर सिंह लखोवाल भारतीय किसान यूनियन (पंजाब) के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा है कि, हम सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं. आज हमारे संयुक्त मोर्चा के 40 किसान नेता दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. इनमें से 25 सिंघु बॉर्डर पर, 10 टिकरी बॉर्डर पर और पांच यूपी बॉर्डर बैठेंगे.

ALSO READ -  18 फरवरी को पूरे देश में किसान संगठनों का 'रेल रोको आंदोलन'
Translate »