दिल्ली- मुंबई से आजमगढ़ आने वाली ट्रेन से मिले कोरोना पॉज़िटिव, 15 नए मामलें

Estimated read time 1 min read

आजमगढ़। विश्व में कोरोना का जन्म हुए करीब एक साल बीत चूका है लेकिन अब ये और भयावह रूप ले रहा है। पिछले दिनों कोरोना से हलकी रहत के बाद अब आजमगढ़ में भी लोग सहमें हुए है। क्योंकि जहाँ जिले में केसिस बढ़ रहे थे लेकिन वहीँ अब दिल्ली-मुम्बई ने आजमगढ़ वासियों को डरा दिया है। इसके पीछे कारण दिल्ली से आने वाली ट्रेन से प्रतिदिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना है। आम जनता तो अभी लापरवाह बनी हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अमले में नए मरीजों के मिलने का क्रम तेज होने से खलबली सी मच गई है। पिछले दिन जिले में कुल 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसमें रेलवे स्टेशन आठ मरीज़ मिले हैं। इन शिनाख्त हुए मरीज़ों में चार मऊ के है। वहीं शेष सात मरीज जिले में अलग-अलग स्थानों पर मिले है।

दिल्ली व मुम्बई से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रेन के माध्यम से जिले में पहुंच रहे है। दोनों स्थानों पर कोरोना का संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ चुका है और वापस लौट रहे लोगों के माध्यम से कभी भी जिले में भी संक्रमण के फैलने का बड़ा कारण बन सकता है। 2020 में भी कोरोना जिले में इन्हीं दिल्ली व मुम्बई से आने वालों से ही फैला था। इस बार भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनती जा रही है। प्रतिदिन नए मरीज ट्रेनो से पहुंच रहे है और जिस रफ्तार से नए मरीज मिल रहे है, उससे तो जिले की स्थिति कभी भी खराब हो सकती है। स्वास्थ महकमे से लेकर प्रशासनिक अमले में नए मरीजों को लेकर खलबली मच गई है। सोमवार को भी दर्जन भर से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

You May Also Like