दिल्ली विधानसभा में यूपी के किसान नेताओं से मिले केजरीवाल, 28 फरवरी को मेरठ में किसान महापंचायत को करेंगे सम्बोधित

arvind kejriwal with farmers e1613908614954

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ बैठक की. इस बैठक में कृषि कानूनों और किसानों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चाएं हुई . कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 88वां दिन है. इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मेरठ में होने जा रही महापंचायत से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के किसान नेताओं से मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 फरवरी को होने वाली इस महापंचायत में भी हिस्सा लेने वाले हैं. जानकारों की मानें तो केजरीवाल किसानों के बहाने यूपी में अपनी राजनीतिक ज़मीन तलाश रहे है .

kisan shaheen bagh 71


यूपी के किसानों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज बुलाई गयी बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए आप नेता संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के सीएम 28 फरवरी को मेरठ में महापंचायत को संबोधित करेंगे. इसी सिलसिले में किसान नेताओं के साथ बैठक की गई. इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. उनका कहना है कि आज बैठक में मुख्य तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान शामिल हुए. दिल्ली से सटे सीमाओं पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत और नरेश टिकैत एक के बाद एक कई महापंचायत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा में राकेश टिकैत तो उत्तर प्रदेश में नरेश टिकैत महपंचायत के जरिए किसानों को एकजुट कर रहे हैं. इसके अलावा अब पूर्वांचल में भी महापंचायत की तैयारियां तेज हो गई हैं.

ALSO READ -  प्रियंका गांधी की महापंचायत करने सहारनपुर पहुँचीं, 144 धारा लागू 
Translate »