दिल्ली सरकार की योजना पर केंद्र ने लगाईं रोक, केजरीवाल ने किया सरकार पर हमला

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने घर-घर राशन योजना के तहत राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की और बताया कि दिल्ली में 25 मार्च से एक क्रांतिकारी योजना शुरू होने वाली है। जिसका नाम है मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना। आपको बतादें कि पहले लोगों को दुकानों से राशन मिलता था जिसमें उन्हें लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था जिसके कारण उन्हें कई तरह की समस्या होती थी। दिल्ली सरकार ने इस बात का समाधान करते हुए घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करते हुए इस योजना को शुरू किया है। 

केजरीवाल ने बताया कि केंद्र ने हमें पत्र लिखा कि इसे लागू नहीं कर सकते। पत्र में लिखा है कि इस योजना को मुख्यमंत्री योजना नहीं कहा जा सकता। मैंने आज मंत्रालयों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि वे योजना का नाम हटा दें। हम योजना को नाम दिए बिना सिर्फ लोगों के दरवाजे तक राशन पहुंचाएंगे। केंद्र ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम का हवाला दिया था। इससे 25 मार्च को लॉन्च होने जा रही योजना अधर में लटक गई है। उधर, योजना रोके जाने के बाद से आम आदमी पार्टी नए सिरे से केंद्र सरकार पर हमलावर है।

ALSO READ -  जलवायु सम्मेलन को संबोधित करेंगे मोदी

You May Also Like