दिवंगत सुषमा स्वराज की प्रतिमा विदिशा में होगी स्थापित : शिवराज सिंह चौहान 

दिवंगत सुषमा स्वराज की प्रतिमा विदिशा में होगी स्थापित : शिवराज सिंह चौहान 

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने निवास पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद नमन किया। इस दौरान चौहान के मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुचें। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चौहानदेने भी की कि प्रदेश के विदिशा में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बता दें स्वराज विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रही थीं।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

पुष्पांजलि अर्पित करते हुए चौहान ने कहा, ‘विदिशा के विकास में सुषमा स्वराज का योगदान अतुलनीय है। हमने तय किया है कि विदिशा स्थित टाउन हॉल में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।’ बता दें, विदिशा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 58 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। सुषमा स्वराज वर्ष 2009 और 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से जीत कर दो बार सांसद बनी थीं। स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था। 67 वर्ष की उम्र में छह अगस्त 2019 को  उनका निधन हुआ।

ALSO READ -  प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे-
Translate »
Scroll to Top