दिशा रवि को न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा की अदालत से राहत, कल मिलेगी जमानत

ND: टूलकिट मामलें में मुख्य आरोपी पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा की अदालत ने एक लाख के निजी मुचलके के आदेश के बाद जमानत दी है। सूत्रों की मानें तो अभी दिशा को जेल जाना होगा जहां से कागजी कार्रवाई के बाद दिशा की आज शाम या कल सुबह तक रिहाई हो जाएगी। 

1600x960 389400 disha ravi

पर्यावरण कर्मी दिशा रवि किसानों के आंदोलन के समर्थन को लेकर तैयार की गई ‘टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’ की जांच के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के कार्यालय पहुंची जहां उनसे निकिता और शांतनु को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हुई।आपको बतादें कि बीते दिन सोमवार को रवि को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने कहा था कि दिशा का मामले में अन्य आरोपियों निकिता जैकब और शांतनु मुलुक के साथ आमना-सामना कराना है।

ALSO READ -  करवा चौथ व्रत
Translate »