दिशा रवि मामलें में अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी बोले – अपराधी की भी उम्र और पेशा देखें?

Estimated read time 1 min read

वर्तमान में किसान आंदोलन द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के सभी भर्सक प्रयास किये जा रहे हैं। ग़ौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गई 21 साल की दिशा रवि का जमकर विरोध हुआ है। वहीँ अब इस मामलें में गृह मंत्री अमित शाह का पहला बयान आया है उन्होंने कहा कि “किसी भी अपराधी की उम्र नहीं देखनी चाहिए। यह उसका अपराध ? इस मामले की मेरिट पर नहीं जाना चाहता हूं। पुलिस अपने हिसाब से काम कर रही है, अगर कोई व्यक्ति अपराध कर रहा है, तो क्या उसकी उम्र या पेशा पूछना चाहिए क्या? 

अमित शाह ने आगे कहा कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है। दिल्ली पुलिस पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रोफेशनल तरीके से काम कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि अमित शाह ने कुछ लोगों को इशारा देते हुए कहा कि जो दिल्ली पुलिस की जांच को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वो ये बताये की अगर कोई व्यक्ति बड़ा गुनाह कर देता है तो क्या यह कहा जाएगा कि किसान, प्रोफेसर और नेताओं पर मामला दर्ज क्यों किया गया है? 

ALSO READ -  मुठ्ठीभर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी-

You May Also Like