दीदी-मोदी घमासान : मोदी के “दीदी ओ दीदी’ पर महुआ मोइत्रा का पलटवार, बोलीं- मोदी गो मोदी

दीदी-मोदी घमासान : मोदी के “दीदी ओ दीदी’ पर महुआ मोइत्रा का पलटवार, बोलीं- मोदी गो मोदी

पश्चिम बंगाल में ही मतदान बस कुछ ही दिन दूर हैं। बंगाल में भाजपा और टीएमसी दोनो ही अपने मिशन के लिए जोरदार चुनाव प्रचार में लगी है। बुधवार को बंगाल के कांथी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर खूब तंज किये। 

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

पीएम ने मंच से तंज भरे लहजे में दीदी को पुकार लगाई बोले – ‘जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है. ओ दीदी, ओ दीदी… अरे दीदी… बंगाल का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है।’ पीएम मोदी के ‘दीदी ओ दीदी’ वाले बयान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा ने तगड़ा पटलवार किया है। उन्होंने मोदी से कहा, इस बार बंगाल ‘गो मोदी गो’ करेगा।

ALSO READ -  I Phone अब होगा मेक इन इंडिया, टाटा संस के साथ तमिलनाडु में लगेगा प्लांट-
Translate »
Scroll to Top