दीप सिद्धू ने अपने बयान में कहा- “सब लाल किला जा रहे थे मैं भी चला गया, कोई ग़लत मंशा नहीं थी” 

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हिंसा मामलें में मुख्य आरोपी कहा जाने वाला दीप सिद्धू परसो गिरफ्तार किया गया।  जिसके बाद उसने अपने बयान में कहा है कि “हर कोई लाल किला जा रहा था, इसलिए वो भी चला गया, इसके पीछे उसकी कोई गलत मंशा नहीं थी। लाल किले की घटना और उसके बाद उसके छिपने के स्थान के बारे में बुधवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पूछताछ की। अदालत ने दीप से पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सात दिन का रिमांड दिया था।

दिल्ली पुलिस का कहना था कि लाल किला हिंसा में दीप सिद्धू मुख्य साजिशकर्ता है। उसे मंगलवार को करनाल में सड़क किनारे किसी का इंतजार करते हुए स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।  इसके बाद उसे मामले की जांच कर रही अपराध शाखा को सौंप दिया गया था।अपराध शाखा की पूछताछ पहले दिन पर केंद्रित रही कि दीप कैसे लाल किला पहुंचा और उसने वहां क्या किया। शुरुआत में उसने 25 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर होने की बात से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने इसके साक्ष्य दिए तो उसने स्वीकार किया कि वह वहां था लेकिन वहां से कुछ दूरी पर सो गया था।

ALSO READ -  Gold सोना खरीदते समय बरतें ये सावधानियां, आपके साथ नहीं होगी कभी भी ठगी

You May Also Like