Download (62)

देर रात शोपिया में हुई मुठभेड़,सुरक्षाबलों ने फिर मार गिराए 4 आतंकी

जम्मू-कश्मीर: कल देर रात जम्मू-कश्मीर के शोपियां सुरक्षा बालों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली इस मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर किया गया। शोपियां के मनिहाल गांव में चार आतंकियों को मुठभेड़ में मारा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संगठित थे। इस संयुक्त ऑपरेशन को सेना की 34 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया है। सूत्रों की मानें तो देर रात चले इस ऑपरेशन में पुलिस को आतंकियों के पास से एक एके-47 और तीन पिस्टल भी प्राप्त हुईं हैं। 

बीते सप्ताह भी शोपियां के रावलपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी ढेर हुआ था जिसके बाद  सुरक्षा बलों ने अपने वाहनों, बंकरों और जवानों की बुलेट प्रूफिंग क्षमता को और मजबूत किया है। स्टील की यह गोलियां सामान्य बुलेट प्रूफ वाहनों और जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने की क्षमता रखती हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में अब जो वाहन और जवान तैनात किए जा रहे हैं, उनमें सुरक्षा की एक परत और बढ़ा दी गई है।

ALSO READ -  पेटीएम ने शेयर बिक्री के लिए दस्तावेज जमा करने की समयसीमा 30 जून तक बढ़ाई
Translate »
Scroll to Top