देर से पहुँचीं एम्बुलेंस के कारण वकील की मौत, स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज़ वकीलों ने शव रखकर किया हंगामा 

374698 370732 lawyers strike 1

लखनऊ : लखनऊ के पुरानी कोर्ट नम्वर 10 हाईकोर्ट बिल्डिंग में बीते दिन शुक्रवार को बहस के दौरान ही वकील विजय सिंह की मौत हो गई। एडिशनल कोर्ट नम्वर 10 पुरानी बिल्डिंग में कोर्ट में किसी मामलें की बहस के दौरान ही वकील विजय सिंह की तबियत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद ौजूद सभी वकीलों ने एम्बुलेंस से संपर्क किया लेकिन एम्बुलेंस ने आने अधिक समय लिया और उनके पहुचनें में काफी देर हो गई जिसके चलते विजय सिंह ने दम तोड़ दिया।

 वकील विजय सिंह की तबियत बिगड़ने के तुरंत बाद ही एम्बुलेंस को बुलाया गया था लेकिन उसके आने में देर के चलते उन्हें ट्रीटमेंट जल्दी नहीं मिल सका। अपने सहकर्मी और दोस्त की मौत से नाराज़ वकीलों ने आज राजधानी लखनऊ में ढीली स्वास्थ्य सेवाओं से के विरोध में नाराज़गी जताई है और आज वकील विजय सिंह की बॉडी रखकर खूब हंगामा किया है। 

ALSO READ -  शीर्ष न्यायलय संविधान पीठ का फैसला: SARFAESI एक्ट सहकारी बैंकों पर भी लागू-
Translate »