देश के पीएम मोदी  ने ममता बनर्जी को लिखा बधाई सन्देश, जीत पाते ही ममता कालीघाट मंदिर पहुंची 

Estimated read time 0 min read

ग़ौरतलब है कि आज बंगाल मुख्यमंत्री ममता की हुई ऐतिहासिक जीत पर सभी अपने अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं वहीँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीदी को बधाई देने में पीछे नहीं एते। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। कोरोना काल के दौर में  केंद्र सरकार बंगाल की जनता के कल्याण के लिए हर संभव मदद जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के भाई और बहनों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी पार्टी को इतनी जीत दिलाई। भाजपा लगातार बंगाल की जनता की सेवा करती रहेगी। इस तरह का बधाई सन्देश पीएम मोदी ने बंगाल की मुखिया ममता को दिया है। 


जीत पाते ही बंगाल  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूजा करने के लिए बंगाल के कालीघाट मंदिर पहुंची।

ALSO READ -  विश्व को मिला पहला Malaria Vaccine "RTS,S", सिर्फ़ भारत की बायोटेक (BIOTECH) कम्पनी करेगी निर्माण-

You May Also Like