देहरादून : आज दोपहर करीब 12:20 मिनट पर बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूँ कि नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। जिसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। ख़बरों के मुताबिक़ लोको पायलट ने आग बढ़ने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल के बीच में ही रोक दी।
तत्काल कोच सी-5 को खाली कराया गया। इसके साथ ही कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचा लिया गया।लेकिन अच्छी खबर ये है कि कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित कर लिया गया है। इन सभी को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है। घटना के मद्देनजर देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर एुबंलेस भेज दी गई हैं। स्वाथ्य कर्मी और पुलिस भी स्टेशन पर तैनात हैं। ताकि किसी को आपातकाल जरुरत के सभी इंतज़ाम स्टेशन पर मौजूद हो।