दो बांग्लादेशी नागरिक कोलकाता में गिरफ्तार, नाम बदलकर रह रहा था –

दो बांग्लादेशी नागरिक कोलकाता में गिरफ्तार, नाम बदलकर रह रहा था –

कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने लेकटाउन की श्रीभूमि से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से आधार कार्ड और तीन बैंकों के पासबुक बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार स्थानीय लोग पिछले तीन-चार दिन से दो अज्ञात युवकों को श्रीभूमि क्षेत्र में घूमते हुए देख रहे थे। उनका व्यवहार काफी संदिग्ध लग रहा था। पुलिस ने आरीफुल इस्लाम (26) को शनिवार रात राजारहाट के लंगलपोटा इटभाटा इलाके से गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरीफुल इस्लाम इलाके में अपने नाम की जगह अर्जुन पाल के नाम से रहता था। इसी नाम से उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। इतना ही नहीं उसने लेकटाउन थाना क्षेत्र के तीन बैंकों में खाते भी खुलवाए हैं।

वह बांग्लादेश के जेस्सोर के बेनापुर थाना इलाके का निवासी है। उसके बाद पुलिस ने आरिफुल से पूछताछ के बाद मनी गाजी नामक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस आरोपित के भारत आने और राजारहाट में नाम छुपाकर रहने की गंभीरता से जांच कर रही है।

ALSO READ -  राज्यसभा हुई स्थगित, तेल की कीमतों को लेकर संसद में हंगामा 
Translate »
Scroll to Top