द्रमुक और कांग्रेस भ्रष्ट पार्टियाँ, फूट डालो राज करो की राजनीति करतीं हैं : अमित शाह

2020 11largeimg 980698219

तमिलनाडु: गृह मंत्री अमित शाह ने आज तमिलनाडु के विलुप्पुरम में एक जनसभा में सम्मिलित हो सम्बोधित किया। जिसके चलते उन्होंने कहा कि मैं बेहद दुखी होकर कहता हूँ कि मैं तमिल में आपसे बात नहीं कर पाऊंगा। लेकिन मैं जानता हूँ की ये भारत की सबसे मधुर और पौराणिक भाषा है। इस बात के लिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूँ।

इतनी बात कहते हुए अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा और कहा कि, एक ओर जहां अन्नाद्रमुक और एनडीए गरीबों के हित के लिए सोच रही हैं वहीं द्रमुक और कांग्रेस भ्रष्ट हैं और फूट डालो राज करो की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा, ‘सोनिया जी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चिंतित हैं और स्टालिन को उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है।’

गृह मंत्री ने सम्बोधित करते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थी और उस समय डीएमके इसके साथ गठबंधन में थी और ये सभी तीन – 2 जी, 3 जी और 4 जी तमिलनाडु में मौजूद हैं। 2 जी का मतलब है- दूसरी पीढ़ी का मारन परिवार, 3 जी का मतलब है तीसरी पीढ़ी का करुणानिधि का परिवार और 4 जी का मतलब है चौथी पीढ़ी का गांधी परिवार। इस तरह के कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।

ALSO READ -  किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट पर भड़के गृहमंत्री शाह, कोई भी देश की एकता को नहीं तोड़ सकता
Translate »