नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के प्रोजेक्ट में अडानी ग्रुप सबसे आगे

new delhi e1622033655582

नई दिल्ली : पूरे देश के रेलवे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट कराने की रेल मंत्रालय की प्राथमिकताओं में से एक है. सरकार ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के इस प्रोजेक्ट के काम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी के आधार पर प्राईवेट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप के तहत से शुरू करने का विचार है। तो वहीं देश राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर हांसिल करने की रेस में 9 कंपनियां शामिल हैं। इन 9 कंपनियों में जिस कंपनी का नाम सबसे आगे है वो है अडाणी रेलवेज ट्रांसपोर्ट लिमिटेड।

इसके अलावा जीएमआर ग्रुप,अरेबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी,ओमैक्स ग्रुप,एल्पाइस वेंचर लिमिटेड , डीआईएएफ लिमिटेड ,कल्पतरू पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड और आईएसक्यू एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमंट लिमिटेड जैसी कंपनियां दौड़ में शामिल हैं।रेल मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण किस प्रोजेक्ट की कीमत करीब 6,500 रुपये है , और जल्दी ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, उसके बाद योग्य टेंडर को स्वीकार कर काम शुरू किया जाएगा।

ALSO READ -  राष्ट्रपति ने कर्नाटक उच्च न्यायलय में 10 एडिशनल जजों को स्थायी जज किया नियुक्त, उच्च न्यायलय में भी होगी 8 न्यायाधिशों की नियुक्ति-
Translate »