नए संसद भवन की इमारत का भूमि पूजन होगा पीएम मोदी द्वारा,ओम बिरला देने पहुंचे निमंत्रण

download 25

नई दिल्ली : आपको बतादें राजनैतिक आपाधापी में जहाँ नए नए मुद्दे सामने आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच आगामी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगें . यह कार्यक्रम 10 दिसंबर को पीएम मोदी द्वारा सम्पन्न होगा .पीएम मोदी को कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज दोपहर को प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. अधिकारियों द्वारा मिली सुचना के मुताबिक़ संसद भवन की नई इमारत की डिजाइन त्रिभुज के आकार की होगी और पुराने परिसर के पास इसका निर्माण होगा. नए भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड करेगी.

EiCcj6oU0AAu Ja


इसके लिए कंपनी ने 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. संसद के नए परिसर को बनाने में तकरीबन एक साल लगने की उम्मीद है. एलएंडटी ने इस परियोजना के लिए 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने नए संसद भवन की अनुमानित लागत 940 करोड़ रुपये रखी थी.

ALSO READ -  आईएमए ने 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का रामदेव पर जारी किया नोटिस
Translate »