नए संसद भवन में 16,000 गाड़ियों को पार्क करने की जगह,आम जनता को ट्रैफिक से मिल सकती है राहत 

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : निर्माणाधीन नए संसद भवन और अन्य भवन तैयार हुए हैं जिनमें  कम से कम16,000 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा होगी। इसका इस बात से साफ़ है की भवन के बाहर ट्रैफिक की एक बड़ी समस्या का निदान होना तय है। इस परियोजना में अपनी वास्तु सलाह को देने वाले कहते हैं कि  भीड़भाड़ और यातायात की आवाजाही पर प्रभाव ना पड़े, इस बात का ध्यान रखते हुए भवन निर्माण में सभी प्रयास किये जा रहे हैं। 

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाषित खबर की मानें तो, इस परियोजना का काम संभाल रहे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अनुसार आम केंद्रीय सचिवालय भवनों, केंद्रीय सम्मेलन केंद्र, एसपीजी, प्रधानमंत्री आवास और उपराष्ट्रपति के भवन में 14095 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह उपलब्ध कराई गई है। इससे अक्सर आम जनता को जो ट्रैफिक समस्याओं में घिरना पड़ता था कम होगा। सीपीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर विस्तृत अध्ययन किया है और यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर सेंटर को यातायात सुधार के लिए अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जो शीर्ष निकाय है और दिल्ली में सभी परिवहन और यातायात से संबंधित परियोजनाओं को मंजूरी देता है।
यहाँ एक हजार से ज्यादा कारों और लगभग 30 बसों के लिए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के साथ पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। इसमें से 13,719 कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग और कॉन्फ्रेंस सेंटर में होंगे।

ALSO READ -  सेना द्वारा शहीद जवानो को अंतिम विदाई, सरहद की सुरक्षा में थे तैनात पाकिस्तान की हिमाकत को किया था नाकामयाब

You May Also Like