नक्सलियों को मुँह तोड़ जवाब देने को हम तैयार : अमित शाह 

नक्सलियों को मुँह तोड़ जवाब देने को हम तैयार : अमित शाह 

जगदलपुर । नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सर्किट हाउस में उच्च स्तरीय बैठकली, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। डीजीपी, आईजी, एसपी सहित कई आला अधिकारी बैठक में शामिल हुए।बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि यह लड़ाई रुकेगी नहीं, दोगुनी गति से नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। मैं आज छत्तीसगढ़ और भारत की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस घटना के बाद हम इस लड़ाई को तेज करेंगे और विजय प्राप्त करेंगे।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

विकास के मोर्चे पर ढेर सारे काम हुए हैं, कोरोना की वजह से गति थोड़ी प्रभावित हुई है। बैठक में जितने भी सुझाव मिले हैं, उन पर कार्रवाई चालू है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सली उन्मूलन अभियान को आगे ले जाएगें।

ALSO READ -  असम में बोले पीएम, बरसों से राज्य के साथ हुआ सौतेला व्यवहार 
Translate »
Scroll to Top