नरेंद्र मोदी और भूटान के पीएम ने किया दूसरे चरण के RuPay कार्ड का शुभारंभ,भूटान में लांच होगा कार्ड

नरेंद्र मोदी और भूटान के पीएम ने किया दूसरे चरण के RuPay कार्ड का शुभारंभ,भूटान में लांच होगा कार्ड

RuPay कार्ड बना इंटरनेशनल

2019 में पीएम मोदी की भूटान यात्रा के दौरान पहले चरण के रूपे कार्ड (RuPay Card) की लॉन्चिंग हुई थी। RuPay कार्ड के पहले चरण की शुरुआत के बाद भारत के नागरिक भूटान भर के एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) टर्मिनलों पर जाकर ट्रांजेक्शन कर पाने में सक्षम हुए थे।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==
RuPay Card Sample View

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ दूसरे चरण के तहत रुपे कार्ड (RuPay Card) का शुभारंभ किया। इसके जरिए भूटान के नागरिक भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और शेरिंग ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्ड को लॉन्च किया।

इस अवसर पर PM MODI ने कहा मुझे खुशी है कि अगले साल इसरो की मदद से भूटान के उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने के लिए काम तेजी से चल रहा है। इस उद्देश्य के लिए, भूटान के चार अंतरिक्ष इंजीनियर दिसंबर में इसरो (ISRO) आएंगे, मैं इन चार युवाओं को अपने शुभकामनाये भेजता हूं।

ANI

ALSO READ -  इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर नहीं पूरी हो सकी सुनवाई, जानें वजह-
Translate »
Scroll to Top