नशे में दी गाली तो वृद्ध को पीटकर मार डाला : आजमगढ़ 

download 10 3

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में होली के दिन रंग में भांग हुआ। आपको बतादें कि शराब के नशे में गाली देना एक वृद्ध की जान पर भारी हो गया। और उसकी मारपीट में वृद्ध की हत्या कर दी गई है। वारदात जीयनपुर थाना क्षेत्र के आसपुर लाटघाट की है। मूल रूप से मऊ जनपद के दोहरीघाट क्षेत्र स्थित सपनौती मादी निवासी राजेंद्र सिंह (55) आसपुर लाटघाट स्थित ससुराल में परिवार के साथ रहते थे।

मृतक व्यक्ति राजेंद्र शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। वह पैदल ही घर जा रहा था, इसी बीच एक राहगीर को गाली देने लगा। राहगीर ने जब इसका विरोध किया तो राजेंद्र मारपीट पर उतारू हो गया। इसी बीच कहासुनी बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसमें राजेंद्र की मौत हो गई। वहीं हत्यारोपी राहगीर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।  जीयनपुर थाना क्षेत्र के आसपुर निवासी राजेंद्र सिंह घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में गेहूं की पिसाई कराकर मिश्रपुर लाटघाट निवासी नीरज सोनकर पुत्र दरोगा सोनकर साइकिल से आ रहा था।

ALSO READ -  राज्यों में कांग्रेस का झगड़ा बना सियासी ड्रामेबाजी, हरियाणा कर्नाटक गुजरात राजस्थान में जमकर किचकिच-
Translate »