नहीं रहे ट्राई के पूर्व अध्यक्ष राहुल खुल्लर, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार 

नहीं रहे ट्राई के पूर्व अध्यक्ष राहुल खुल्लर, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार 

ND: आज भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के पूर्व अध्यक्ष राहुल खुल्लर का सुबह निधन हो गया. लम्बी बिमारी के चलते उनका निधन हुआ है। वर्ष 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी राहुल खुल्लर को मई, 2012 में ट्राई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।

उन्होंने तीन साल तक ट्राई में सेवा की। ट्राई प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले वह वाणिज्य और व्यापार मंत्रालय के सचिव थे। लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया है। 

ALSO READ -  NAGALAND-वांचिंग गांव में खुदाई के दौरान मिले हीरे,1 दिसंबर तक पहुंचेगी भूवैज्ञानिकों की टीम,वीडियो वायरल-
Translate »
Scroll to Top