देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर है राज्यों में संक्रमितों के आंकड़े डेली बढ़ रहे है। दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए लेकिन अभी बीते एक हफ्ते में कोविड 19 के दैनिक मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं। हालांकि बुधवार को सामने आए मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को देश में कोरोना वायरस से 4529 मरीजों की मौत हुई है। इधर देश की स्थिति सामान्य नहीं हो रही दूसरी तरफ राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के आरोप प्रत्यारोप जारी है।
आपको बतादें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिन टीके पर बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि सरकार को वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीके की आपूर्ति के मुकाबले उसकी मांग अधिक होगी तो इससे समस्या खड़ी होगी। इसलिए एक कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को टीके का उत्पादन करने में लगाया जाना चाहिए।