Download (10)

निफ्टी में मामूली उछाल, शेयर बाज़ारों में हल्की  बढ़त 

भारतीय बाज़ार के सप्ताह का आज दूसरा दिन है कारोबारी बाज़ार में हलकी सी तेज़ी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42.07 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 49201.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14683.50 के स्तर पर बंद हुआ। कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो फीसदी बढ़ा था। 

आपको बतादें की इस सप्ताह शेयर बाजारों में  रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, वृहद आर्थिक आंकड़ों, कोविड-19 संक्रमण के रुख और वैश्विक संकेतों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। कइयों का कहना है कि कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र अप्रैल मध्य से शुरू होगा। ऐसे में इससे पहले बाजार में कुछ एकीकरण देखने को मिल सकता है।

ALSO READ -  Laxmii के बाद राम की शरण में अक्षय कुमार, दिवाली पर अगली फिल्म ‘Ram Setu’ की घोषणा-
Translate »
Scroll to Top