निरंकारी मिशन के शीर्ष अनुयायी ९० वर्षीय खेमराज चड्ढा का निधन

Estimated read time 1 min read

ND : निरंकारी मिशन के केंद्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन खेम राज चड्ढा का रविवार रात को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ थे।

संत निरंकारी मंडल ने सोमवार को जानकारी दी कि मंडल के महान विद्वान और समर्पित संत श्री खेम राज चड्ढा का 29 नवंबर रात को निधन हो गया है।

उनका अंतिम संस्कार पंजाबी बाग सीएनजी विधुत शवदाह गृह में एक दिसंबर मंगलवार को दोपहर तीन बजे किया जायेगा।

मंडल की ओर से सभी भक्ताें से मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुये अपने घराें से ही परिवार के प्रति संवदेनायें व्यक्त करने का आग्रह किया गया है

ALSO READ -  वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को बेंगलूरु में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का जायजा लिया

You May Also Like