निर्भया के दोषियों के बाद, अब शबनम को फांसी चढाएंगें मेरठ के पवन जल्लाद

Estimated read time 0 min read

ग़ौरतलब है की देश में युवती के साथ सबसे दर्दनाक रेप केस निर्भया मामलें में चार आरोपियों को फांसी दी गई जिस फांसी को अंजाम दिया था मेरठ के पवन जल्लाद ने। मेरठ निवासी पवन जल्लाद एक बार फिर से तैयार हैं। अमरोहा की शबनम की फांसी तय होने के मामले में पवन का कहना है कि बस तारीख तय हो जाए, वह फांसी देने के लिए गंभीरता से तैयार हैं।मामला था कि अप्रैल 2008 में अमरोहा निवासी शबनम ने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के सात लोगों काटकर मार दिया था।

अमरोहा न्यायालय में सुनवाई के बाद 15 जुलाई, 2010 को न्यायालय ने शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी की सजा सुनाई थी। फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इसी फैसले को कायम रखा। जिसके बाद राष्ट्रपति से भी दया याचिका का खंडन होने के बाद अब शबनम को फांसी होगी।  फांसी देने के लिए तैयार पवन जल्लाद के मुताबिक, वह दो बार मथुरा जेल गए और फांसीघर को देखा। पवन जल्लाद का कहना है कि लखनऊ से लिखित आदेश मिलते ही वह जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएंगे। 

ALSO READ -  उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर Uniform Civil Code लागू करने को कहा-

You May Also Like