नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा का निर्वाचन आयोग पर गुस्सा फूटा है। और उन्होंने आज वर्तमान निर्वाचन आयोग को भंग किया जानें की मांग की है। उनका कहना है कि मतदाताओं के विश्वास के साथ कथित तौर पर धोखा किया है। आनंद शर्मा ने ये भी कहा कि उच्चतम न्यायालय की एक संविधान पीठ को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्तियों के लिए पात्रता के बारे में फैसला करना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब एक दिन पहले ही चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुकेहैं। शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान निर्वाचन आयोग को भंग किया जाना चाहिए और इसके सदस्यों के कदमों की जांच होनी चाहिए। ताकि सभी बातों को साफ़ किया जा सके।