नीरव मोदी के भारत आने को मंजूरी, कहा- मुंबई की आर्थर रोड जेल नीरव के लिए

PNB घोटाले में लम्बे समय से गायब चल रहा आरोपी नीरव मोदी भारत भारत प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन की कोर्ट में आज आखिरी सुनवाई की गई है। आज हुई सुनवाई में नीरव मोदी को भारत भेजने की बात को मंज़ूरी दे दी। लंदन में वर्चुअल हियरिंग के बाद जज सेमुअल गूजी ने कहा कि नीरव मोदी को भारत में चल रहे केस में जवाब देना होगा। उन्होंने माना कि नीरव मोदी ने सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को डराने की साजिश रची।

कोर्ट में जज ने बोला कि अगर नीरव मोदी को भारत भेजा जाता है तो ऐसा नहीं है कि उन्हें वहां इंसाफ न मिले। कोर्ट ने नीरव मोदी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की दलील भी खारिज कर दी है। कहा कि ऐसा नहीं लगता उन्हें ऐसी कोई परेशानी है।

ALSO READ -  रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन करा के निकाह के जुर्म में अधिवक्ता पर केस दर्ज, पुलिस ने किया वकील को गिरफ्तार-
Translate »
Scroll to Top