नेपाल बनेगा ‘हिन्दू राष्ट्र’ लोगो ने जनाक्रोश के साथ किया प्रदर्शन, निकाली रैलिया

नेपाल बनेगा ‘हिन्दू राष्ट्र’ लोगो ने जनाक्रोश के साथ किया प्रदर्शन, निकाली रैलिया

बहराइच जिले में हिन्दू राष्ट्र व राजसंस्था की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर पड़ोसी नेपाल के बांके जिला मुख्यालय नेपालगंज सहित नेपाल के प्रमुख महानगरों में विशाल रैलियां निकाली गईं। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल में पुनः राजसंस्था की मांग सहित हिन्दू राष्ट्र स्थापित करने की मांग की। शनिवार को सुबह आठ बजे नेपालगंज के बागेश्वरी मंदिर से निकला जुलूस शहीद विक चौक, पुष्प लाल चौक, वीपी चौक होता हुआ वीरेंद्र चौक में आकर कोण सभा में बदल गया।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

कोण सभा को संबोधित करते हुए नेपालगंज उपमहानगर पालिका के मेयर व राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के केंद्रीय नेता डॉ. धवल शमशेर राणा ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र व राजसंस्था की वापसी के लिए हम कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं। साम्यवादियों की सरकार असफल हो चुकी है। प्रमुख सत्ताधारी राजनैतिक दलों के सत्ता संघर्ष के कारण नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों में हालात खराब हैं। कोण सभा में बीच- बीच में नारे लग रहे थे-राजसंस्था-जिंदाबाद, हाम्रो राजा हाम्रो देश-प्राण भंदा प्यारो छ, हिन्दू राष्ट्र-कायम गर  व राजा ल्याऊ -देश बचाऊ। 

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के केंद्रीय सदस्य ऋषिराज देवकोटा ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र व राजसंस्था की स्थापना की मांग को लेकर हमने 200 से अधिक स्वयं सेवक परिचालित कर बांके जिले में जनजागरण किया। उन्होंने कहा कि इसी का फल है कि वर्तमान शासन प्रणाली से क्षुब्ध प्रबुद्ध नेपाली जन हमारे साथ हैं। यही नहीं सत्ताधारी दलों के निराश कार्यकर्ता भी आंदोलन में शामिल हैं। इसीलिए प्रदर्शन में 10 हजार से अधिक युवक शामिल हुए हैं। नेपाल के पोखरा व जनकपुर आदि नेपाली शहरों में भी हिंदू राष्ट्र व राजसंस्था की मांग को लेकर ऐसे ही उग्र प्रदर्शन हुए हैं।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जजों की नियुक्तियों पर केंद्र ने माँगा समय, शीर्ष अदालत ने कहा- मान लीजिए चार नाम हैं और…
Translate »
Scroll to Top