पंजाब की एक रैली में बेख़ौफ़ दिखा लक्खा सिधाना, पुलिस की नज़रों से हुआ फरार 

download 38 1

ND: ग़ौरतलब है की दिल्ली हिंसा के कई आरोपी दिल्ली पुलिस द्वारा धर दबोचे गए और अब इसी कड़ी में एक और मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना मंगलवार को पंजाब में आयोजित किसान महारैली में पहुंचा और खुलेआम मौजूद रहा लेकिन बाद में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बठिंडा के गांव महराज में हुई रैली में बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस मौजूद थी, लेकिन इसके बावजूद लक्खा सिधाना मंच से फरार होने में कामयाब हो गया। दिल्ली हिंसा के आरोपी सिधाना पर एक लाख का इनाम घोषित है। 

इस रैली के प्रबंधक बाबा हरदीप सिंह ने बताया कि लक्खा सिधाना रैली में आया था और मंच से चला गया। सूत्रों के अनुसार, लक्खा सिधाना को यहाँ से गिरफ्तार नहीं किया जा सका ,और वो वहां से भाग निकला क्यूंकि वहां काफी बड़ा हुजूम इकठ्ठा था।

ALSO READ -  लाल किले पर हुई हिंसा मामलें में पूछताछ में शामिल होंगें किसान नेता 
Translate »