पटना में नाबालिक से गैंग रेप, भागने की फिराक में थे आरोपी हुए गिरफ्तार 

Estimated read time 0 min read

पटना: पटना के दीघा इलाके में नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी मसौढ़ी से हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किया तब यह बिहार छोड़कर बाहर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने सूरज साव, कृष्णा और श्रवण को गिरफ्तार किया है। यह सभी दीघा के ही रहने वाले हैं।

नाबालिग से गैंगरेप मामले के इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। दीघा में इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मसौढ़ी में अपने एक करीबी के घर जा छिपे थे। पुलिस अगर समय पर वहां नहीं पहुंचती तो यह मसौढ़ी से पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए निकलने वाले थे और वहां से फिर बिहार के बाहर निकल जाने का प्लान था। तीनों आरोपियों ने कहा कि मामले के तूल पकड़ने के बाद बिहार से बाहर निकलने की तैयारी में थे।

ALSO READ -  AAP के तीन सांसद राज्यसभा की कार्यवाही से निष्काषित,कृषि कानूनों को लेकर मचाया हंगामा 

You May Also Like