पत्नी से अवैध सम्बन्ध के चलते पति ने प्रेमी को मारा : आजमगढ़ 

Estimated read time 0 min read

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओलमापुर मोहल्ले से रिश्तेदारों द्वारा युवक को जान से मारने का मामला सामने आया है जिसमें घर आया युवक शनिवार की सुबह चारपाई पर ही मृत हाल में मिला है। घटना की सुचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजन अवैध संबंधों के चलते मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने रिश्तेदारी के एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, मामलें की जांच कर रही पुलिस की मानें तो, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल गांव निवासी धनंजय(25) पुत्र पलटन शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे अपने एक रिश्तेदार के घर जाने की बात कह कर निकला था। रात लगभग दस बजे वह रिश्तेदार के घर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओलमापुर पहुंचा। रात में वह रिश्तेदार के घर पर ही चारपाई पर सोया था और सुबह मृत हाल में पाया गया। अभी पुलिस को मामलें का सही कारण नहीं पता लग पाया है लेकिन इस संदिग्ध मौत की जांच में पुलिस लगी हुई है। 

आशंका जताई जा रही है कि रिश्तेदार के लड़के की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध के चलते उसकी मारपीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था और अभी तीन माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।

ALSO READ -  पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को चार बार किया फोन, टनल पर लगातार बढ़ रहा जलस्तर 

You May Also Like