पबजी के फैंस के लिए खुशखबरी, कंपनी करेगी भारत में नये नाम से दोबारा लॉन्च

pg e1620560010965

नई दिल्ली : भारत सरकार ने पिछले साल पबजी गेम सहित कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, और सरकार ने कहा था कि चीन के साथ बिगड़ते संबंधों की वजह से इन ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगाए जा रहे है। बता दें कि प्रतिबंध लगने के बाद भारत में पबजी के फैन्स में निराशा थी और वह बैन हटने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब उन फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया हैं। क्योकि पबजी बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन ने नए गेम की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

कंपनी ने बताया की नए गेम का नाम ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया,’ रखा गया है और इस गेम के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद इस गेम को भारत में लॉंच किया जाएगा और इस गेम को सिर्फ भारत में ही एक्सेस किया जा सकेगा। इस गेम को किस दिन लॉंच किया जाएगा इसके बारें में अभी बताया नहीं गया है और ऐप्स के डेटा सुरक्षा को लेकर कंपनी ने कहा है कि डेटा को सुरक्षित रखना कंपनी की पहली प्राथमिकता होगी. हम डेटा की सुरक्षा के लिए अन्य कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही इस गेम का डेटा सेंटर भी भारत में ही बनाया जाएगा।

ALSO READ -  सेना ने 130 एमएम स्वचालित प्रक्षेपक तोपों तथा 160 एमएम टैम्पेल्ला मोर्टारों को किया रिटायर्ड-
Translate »