पर्सेवरेंस रोवर की मंगल गृह पर हुई लैंडिंग, साँझा की तस्वीर 

नासा के पर्सेवरेंस रोवर ने मंगल की सतह पर कल पूरी तरह अच्छी स्तिथि में लैंडिंग की है। पर्सेवेरेंस रोवर ने जेजेरो नामक एक 820 फुट गहरे क्रेटर पर लैंडिंग की है, आपको बतादें कि परसेवरेंस ने अपनी पहली सेल्फी दुनिया के साथ शेयर भी की है। नासा की ये कोशिश लाल ग्रह पर मनुष्य को बसाने की उम्मीदों को लेकर बेहद अहम कदम है। 

नासा के कई वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर उतरने वाले पर्सेवरेंस रोवर की लैंडिंग को लेकर काफी चिंता जताई थी लेकिन इस मिशन का नेतृत्व कर रही स्वाति मोहन के जेजेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड करने की पुष्टि करने के बाद उनकी ये चिंता, उत्साह में बदल गई।

ALSO READ -  दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अमिताभ बच्चन की आवाज़ में कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग 

You May Also Like