पश्चिम बंगाल में लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Estimated read time 1 min read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ओर लेफ्ट के बीच सीटों का तालमेल सुलझ गया है. कांग्रेस राज्य की 92 सीटों पर लेफ्ट के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं पार्टी ने इंडियन सेकुलर दल के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी को सीट देने की बात स्पष्ट नहीं की है. वहीं पीराजादा अब्बास ने धमकी दी है कि अगर कांग्रेस हमारी पार्टी को सीट नहीं दी तो उनके कैंडिडेट के खिलाफ हम उम्मीदवार उतारेंगे.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी लेफ्ट गठबंधन के साथ मिलकर कुल 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि राज्य में 294 विधानसभा की सीट है, जिसमें से लेफ्ट मोर्चा ने 30 सीट पीरजादा अब्बास की पार्टी आईएसएफ को दी है.वहीँ इस गठबंधन पर कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और सांसद आनंद शर्मा ने लेफ्ट से गठबंधन पर सवाल उठाया है. शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘आईएसएफ और ऐसे अन्य दलों से साथ कांग्रेस का गठबंधन पार्टी की मूल विचारधारा, गांधीवाद और नेहरूवादी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है, जो कांग्रेस पार्टी की आत्मा है. इन मुद्दों को कांग्रेस कार्य समिति पर चर्चा होनी चाहिए थी.’

ALSO READ -  #ममता को लग सकता है एक और झटका, भाजपा में शामिल हो सकते है टीएमसी के संस्थापक सदस्य शिशिर अधिकारी

You May Also Like