Download (42)

पश्चिम बंगाल विधान सभा में हंगामा, विपक्षियों ने लगाए “जय श्री राम” के नारे -ममता फिर हुईं नाराज़ 

बंगाल विधानसभा कार्यवाही के चलते आज जमकर हंगामा बरपा। बजट सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया।और जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट पर भाषण देना शुरू किया, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए और विरोध जताया। कहा जा रहा है कि भाजपा के विधायक गवर्नर को सदन में नहीं बुलाए जाने से नाराज थे और उन्हें जल्द से जल्द बुलाने की मांग कर रहे थे। मामला यही नहीं रुका बल्कि भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों ने भी बजट का बहिष्कार करने लगे। भाजपा के विधायक वेल तक में आ गए। विरोधियों ने पूछा कि वित्त मंत्री की जगह मुख्यमंत्री बजट क्यों पेश कर रही हैं? विपक्ष के इस व्यवहार से स्पीकर काफी नाराज हो गए। 




विपक्षियों के इस व्यवहार से आहात सीएम ममता भी खासा नाराज नज़र आईं। ममता ने कहा कि भाजपा बजट पर  चर्चा चाहती ही नहीं है। आपको बतादें कि ममता बनर्जी ने 2021-22 के लिए 2,99,688 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। उन्होंने एक जनवरी से 30 जून तक सभी यात्री परिवहन वाहनों पर रोड टैक्स में छूट देने की भी घोषणा की है। ममता बनर्जी ने बजट इस लिए पेश किया है क्योंकि बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा की तबीयत खराब बताई जा रही है।

आपको बतादें की हाल ही में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता में भी पीएम मोदी के साथ मंच साँझा करने पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाषण से पहले जय श्री राम के नारे लगने की वजह से भी ममता खासा नाराज़ हुईं थी। 

Scroll to Top