पहलवान सुशील कुमार को उत्तर रेलवे ने किया सस्पेंड, गिरफ्तारी से ही शुरू कर दीं थीं निलंबन की तैयारी 

दिल्ली: दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्त लिया है। जिसके बाद सुशील की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही है। उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि वो अब सुशील को उसकी उत्तर रेलवे की नौकरी से सस्पेंड कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सुशील जिस दिन गिरफ्तार हुआ था उसी दिन रेलवे ने उसके सस्पेंशन की तैयारियां शुरू कर दीं थीं।  लेकिन आज उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने औपचारिक तौर पर बताया है कि सुशील को अब रेलवे की नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। 

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पहलवान सुशील कुमार को रेलवे की नौकरी से हटाया गया है। दिल्ली सरकार में डेप्युटेशन पर चल रहे सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पद पर तैनात किया गया था।  2015 से सुशील कुमार रेलवे अधिकारी होने के साथ दिल्ली सरकार में डेप्युटेशन पर कार्यरत था। 

ALSO READ -  राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सभी ने दी गुरु नानक देव की जयंती पर बधाई मन की बात में किया जिक्र
Translate »
Scroll to Top