पहला कारोबारी दिन हुआ हरे निशान पर बंद

download 6 3

अगर बात की जाए सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजार की तो दिन आज हरे निशान पर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 295.94 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 49,502.41 के स्तर पर खत्म हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.20 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 14,942.35 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 फीसदी मजबूत हुआ है। 

अगर बात की जाए बड़े शेयरों की तो सोमवार को हिंडाल्को, कोल इंडिया, यूपीएल, आईओसी और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं श्री सीमेंट, ब्रिटानिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प और इंफोसिस के शेयर लाल निशान को देखना पड़ा। देश के 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। पिछले सप्ताह केवल रिलायंस इंडसट्रीज लिमिटेड और इंफोसिस को बाजार पूंजीकरण में नुक्सान देखना पड़ा है। पिछले  सप्ताह की बात की जाए तो दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 256.71 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 49,206.47 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 98.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 14,823.15 के पड़ाव पर रहा था। 

ALSO READ -  सेंसेक्स 50 हज़ार पर हुआ बंद, शेयर मार्केट भी हरे निशान पर
Translate »