पीएम‌ मोदी को है बंगाल‌ जीतने का भरोसा,अधिकारियों से किसानों की सूची बनाने के लिये कहा

Estimated read time 1 min read

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से कहा है कि जिन जिलों में चुनाव हो गये हैं, वहां के अधिकारी किसानों की सूची बनाना तैयार कर दें, ताकि केंद्र सरकार उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भेज सके. भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता के लिए प्रचार करने तारकेश्वर पहुंचे पीएम ने यह बात कही.पश्चिम बंगाल में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में पार्टी के बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं.

पीएम मोदी ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. कहा कि ममता दीदी ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किया. भाजपा की सरकार बनने पर यहां के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वह जरूर आयेंगे. उस दिन नये मुख्यमंत्री से कहेंगे कि पीएम किसान का लाभ बंगाल के किसानों को भी मिले, इसका प्रस्ताव वे जल्द से जल्द केंद्र को भेजें.पीएम मोदी ने दावा किया कि इस बार बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है.

ALSO READ -  राममंदिर को लेकर विवादास्पद बयान,भाजपा विधायक टी राजा सिंह भी हुए गिरफ्तार

You May Also Like