पीएम ने देशवासियों से की हिम्मत ना हारने की अपील, कोरोना को बताया अदृश्य दुश्मन 

download 6 6

नई दिल्ली : पूरा विश्व आज कोरोना  महामारी से जूझ रहा है।  इसने अब तक न जानें कितने लोगों की जानें ली। इसका प्रकोप भारत देश पर भी भयावह रूप लेकर आया है। देश में इसका ग़लत प्रभाव लगातार जारी है इन्हीं सब स्थितिओं पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले। उन्होंने कहा कि  आज साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को संबोधित किया और इसी मौके पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिम्मत रखने को भी कहा। साथ ही देशवासियों से एक जुट होकर कोरोना से लड़ने की हिम्मत रखने को कहा। पीएम ने आज के सम्बोधन में कोरोना को एक अदृश्य दुश्मन बताया और कहा कि कोरोना एक अदृश्य दुश्मन है, जो बहरुपिया भी है, इससे हम सबको मिलकर लड़ना होगा।

download 1 10

पीएम मोदी ने कहा कि भारत हार ना मानने वाला देश और मुझे पूरा यकीन है कि भारत इस महामारी का डटकर सामना करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस परीक्षा ले रहा है लेकिन हम हारेंगे नहीं।उन्होंने कोरोना काल में जिन लोगों ने इसके दर्द को झेला है और अपनों को खोया है उनके दर्द को वो मेहसूस कर रहे हैं ऐसा भी कहा ,और कहा कि हम अभी भी इन प्रयासों में हैं की आगे अब इतनी ख़राब स्थिति न हो।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगाएं। ये टीका हमें कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच देगा, गंभीर बीमारी की आशंका को कम करेगा।

ALSO READ -  लगातार पांच दिनों तक चले खूनी संघर्ष के बाद फिलिस्तीनियों ने छोड़ा इज़राइल का इलाका
Translate »