पीएम ने देश की जनता को दिए कुछ मंत्र,कहा- दवाई भी, कड़ाई भी मंत्र 

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : देश के पीएम ने आज बहुचर्चित मासिक कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को संबोधित किया। यह इस कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 75वां संस्करण है। होली, कोरोना के बढ़ते मामलों और चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ में देशवासियों को कई मंत्र दिए और सभी देशवासियों से कोरोना टीकाकरण लगवाने की गुज़ारिश की। 


पीएम ने मन की बात में कहा कि कृषि जगत में आधुनिकता समय की मांग है। कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए, किसानों की आय को दोगुना करने के लिए परंपरागत कृषि के साथ ही नए विकल्पों को अपनाना भी बेहद जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि श्वेत क्रांति के दौरान इसे अनुभव किया गया है। उन्होंने कहा कि अब बी फॉर्मिंग भी ऐसा विकल्प बनता जा रहा है। बड़ी संख्या में किसान इससे जुड़ रहे हैं।

ALSO READ -  राज्यसभा में कृषि मंत्री तोमर ने तोड़ी चुप्पी, सभी आलोचनाओं के दिए जवाब

You May Also Like