नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों में जीत हांसिल करने वाली ममता बनर्जी और पीएम मोदी का झगड़ा थम नहीं रहा लगातार एक दुसरे की और तंज के तीर छोड़े जा रहे है। चक्रवात यास से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बंगाल पहुंचे, जहां ममता बनर्जी पीएम की रिव्यू मीटिंग में ममता पूरे आधे घंटे देर से पहुंची। इसके बाद बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को केंद्र ने दिल्ली बुला लिया। इस मामले को लेकर भाजपा और तृणमूल नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। जिसके चलते अब टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने देश के प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी पर तंज का तीर फेका और कहा कि “15 लाख के लिए 7 साल से वेट कर रहे हैं, थोड़ा आप भी करें।
महुआ मोइत्रा ने आज ट्वीट किया है कि “30 मिनट की देरी पर इतना हंगामा? 15 लाख रुपये के लिए भारतीय 7 साल से इंतजार कर रहे। एटीएम के बाहर घंटों इंतजार कर रहे। वैक्सीन के लिए महीनों से इंतजार कर रहे है। थोड़ा आप भी इंतजार कर लीजिए कभी-कभी…।।”