#पुरानी पेंशन, वेतन और अन्य भुगतान को लेकर आगामी 18 मार्च को शिक्षक देंगें धरना: आजमगढ़

आजमगढ़। यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक कल जिला कार्यालय मुकेरीगंज में जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में कराइ गई। इसमे पुरानी पेंशन, वेतन और अन्य भुगतान को लेकर 18 मार्च से डीआईओएस कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने देने का निर्णय लिया गया।

डॉ. जयशंकर मिश्र ने आरोप लगाया कि जिन शिक्षकों एवं कर्मचारियों का चयन अप्रैल 2005 के पहले हो गया था, लेकिन विभागीय शिथिलता के कारण उन लोगों की ज्वाइनिंग अप्रैल 2005 के बाद हुई। वह पुरानी पेंशन योजना से वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित सूचना एक मार्च को ही डीआईओएस को दे दी गई थी। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि अब संगठन 18 मार्च से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ करेगा। जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों ने अगस्त 2020 में कार्यभार ग्रहण कर लिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा उनके वेतन का भुगतान नवंबर 2020 से किया गया। चयनित अध्यापकों के अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के अवशेष का अवश्य भुगतान करने की मांग की। कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि इस वर्ष जो अध्यापक एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनके पेंशन, जीपीएफ आदि का भुगतान उसी दौरान किया जाना चाहिए।

ALSO READ -  मुख्य सुचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सीएम योगी की बैठक शुरू 

You May Also Like